
आमापारा वार्ड एवं सदर उत्तर वार्ड में आंगनबाड़ी भवन का भूमि पूजन महापौर विजय देवांगन के निर्देशानुसार लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं वार्ड वासियों के हाथों हुआ
धमतरी| नगर पालिक निगम धमतरी के आमापारा वार्ड पटेल गली मे आंगनबाड़ी भवन एवं सदर उत्तर वार्ड मैं जिम के बाजू आंगनबाड़ी निर्माण (अनुमानित लागत 20 लाख ) का भूमि पूजन महापौर विजय देवांगन के निर्देश में लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष राजेश ठाकुर,वार्ड पार्षद नीलू डागा,पार्षद अज्जु देशलहरे, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा,महामंत्री तनवीर कुरैशी, ब्लॉक उपाध्यक्ष पवन यादव की उपस्थिति मे वार्ड के वरिष्जनो के द्वारा किया गया।
लोक निर्माण विभाग अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि आमापारा पारा वार्ड एवं सदर उत्तर वार्ड मे आंगनबाड़ी भवन के लिए वार्ड पार्षद एवं वार्डवासी द्वारा काफी समय से आंगनबाड़ी भवन की यहां जरूरत महसूस की जा रही थी। भूमि पूजन के दौरान वार्डवासियों में उत्साह भी देखने को मिला। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को बधाई देते हुए कहा कि आप अपना कार्य पूरी निष्ठा से करते हैं ,आप सब बच्चों में अच्छे गुणों की आधारशिला बनाते है तथा उन्हें कुपोषित होने से बचाते है इसलिए अपने कार्यों को और अच्छा से करें।
भूमि पूजन पश्चात वार्ड वासियों ने महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह,आयुक्त विनय लोक निर्माण विभाग अध्यक्ष राजेश ठाकुर,वार्ड पार्षद विजय मोटवानी,नीलू डागा सहित पूरे नगर निगम का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर इंजीनियर मनीष साहू,समीना अंजूम,भगवानदास लेडवानी,रोशनी देवांगन,सरस्वती ढीमर,धनऊ राम पटेल,आरती पटेल,घनश्याम साहू,सतीश यादव,रामनारायण महेश्वरी,योगेश साहू,सरोज जैन,जानकी निर्मलकर,मीणा निर्मलकर,आशीफा बानो,समा परविन,समीम बानो,सवित्री साहू,दयावती ढीमर,जुलेखा बेगम,लता साहू,प्रमिला साहू,जीत्तू पटेल, जमुना साहू,रमेश यादव,प्रेमलाल साहू,कुमार साहू, शिव पटेल सहित वार्डवासी उपस्थित थे।