आमापारा गणेश चौक में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह आरंभ

142

धमतरी । शहर के यहां आमापारा गणेश चौक में सोमवार से संगीत में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आरंभ हो गया। पहले दिन आचार्य मनोज दुबे की अगुवाई में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।

इसके बाद वेदी पूजन उत्सव मनाया गया साथ ही गोकर्ण कथा के साथ भागवत कथा प्रसंग की शुरुवात हुई। मुख्य जजमान राजू चौबे दाम्पत्ति, गोपाल यादव दंपत्ति, देवेंद्र यादव पिंकी, गोलू यादव, शरद पटेल, लक्षमि नारायण नाग, दिलीप पटेल, देवेंद्र मीनपाल, पुरान नाग रिक्कू यादव पंकज नाग गोपाल पटेल गब्बर पटेल भोला विश्वकर्मा महेंद्र विश्वकर्मा, अमित खटवानी, बिंदु पटेल, ममता यादव, चन्द्रिका यादव, आशा ध्रुव, भगवती, चित्रा यादव, कुमारी कोसरिया, भान ध्रुव, तिरण विश्वकर्मा, ललिता मंजू यादव, प्रेम लता यादव, गुंजन पटेल, जानकी पटेल मोना यादव, पदमनी पटेल ईष्वरी यादव, लष्मी बाई ढीमर मोंटू पटेल, सावित्री पटेल एवं बड़ी संख्या में आमापारा व आस पास मुहल्ले के लोग उपस्थित थे