
धमतरी | जिले के आमदी धान उपार्जन केन्द्र में क्षेत्रवासियों से टोकन कटाई में अनियमितताओं की शिकायत मिलने पर आज धमतरी विधायक श्री ओंकार साहू ने आमदी कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंडी परिसर की सफ़ाई व्यवस्था, तौल प्रक्रिया, पारदर्शिता तथा किसानों को उपलब्ध सुविधाओं की स्थिति का विस्तार से निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि मंडी में किसानों के लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं थी। इस पर उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तुरंत आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसान खरीदी के समय घंटों लाइन में खड़े रहते हैं, ऐसे में पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा का अभाव अस्वीकार्य है। निरीक्षण के दौरान किसानों ने विधायक श्री साहू को अपनी समस्याओं से अवगत कराया तथा धान खरीदी की लिमिट बढ़ाने की मांग रखी। विधायक ने किसानों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और कहा कि धान खरीदी की लिमिट बढ़ाने के विषय को प्राथमिकता के साथ शासन-प्रशासन के समक्ष रखा जाएगा, ताकि किसानों को अधिकतम लाभ मिल सके। विधायक ओंकार साहू ने स्पष्ट कहा कि किसानों की परेशानियों का समाधान शीघ्र और प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि मंडी में किसी भी प्रकार की अनियमितता, लापरवाही या मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खरीदी प्रक्रिया को पारदर्शी, सुचारू और किसान हित में संचालित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार किसानों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, और खरीदी केंद्रों पर बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम लगातार उठाए जा रहे हैं। मौके पर नेता प्रतिपक्ष ऋषभ ठाकुर , पारसमणी साहू , गजेन्द्र साहू , नीलकंठ साहू , खुमान साहू, सोहन साहू , चंद्रहास साहू , महतम साहू , पुखराज साहू दानी साहू उपस्थित रहे |





