आमदी नगर पंचायत को एसटीपी प्लांट के लिए ₹2.87 करोड़ की सौगात – महापौर रामू रोहरा के प्रयास लाए रंग

3

धमतरी | नगर निकाय क्षेत्र में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आमदी नगर पंचायत को राज्य सरकार से ₹2 करोड़ 87 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है। यह राशि एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) की स्थापना के लिए मंजूर की गई है। इस महत्वपूर्ण स्वीकृति के लिए महापौर रामू रोहरा के सतत प्रयासों और जनहितैषी पहल को अहम माना जा रहा है। उनके द्वारा किए गए समर्पित प्रयासों का ही परिणाम है कि आमदी नगर पंचायत को यह महत्वपूर्ण सौगात प्राप्त हुई। नगर पंचायत अध्यक्ष एवं समस्त पार्षदगण ने इस सौगात के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा और विशेष रूप से महापौर रामू रोहरा के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना आमदी क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करेगी और नागरिकों के स्वास्थ्य एवं पर्यावरण की दृष्टि से भी लाभकारी सिद्ध होगी। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति ज्योति साहू ने विश्वास जताया कि यह एसटीपी प्लांट आमदी को एक आदर्श नगर पंचायत के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। एसटीपी प्लांट की खुशी में आमदी के नागरिकों ने अटल चौक में मिठाइयां बांटी एवं नारे लगाकर शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री अविनाश दुबे, आमदी मंडल अध्यक्ष विनय जैन, महामंत्री श्री अनिल तिवारी, उपाध्यक्ष  हेमंत माला, आमदी पंचायत अध्यक्ष श्रीमति ज्योति साहू, सभापति  उमानंद कुंभकार पार्षद लक्ष्मी जितेन पटेल, त्रिभुवन मटियार, किरण साहू, जागेश्वर नेताम, सुनीता साहू पार्षद, सरिता साहू, संतोषी साहू, छबलू साहू, पूर्व उपाध्यक्ष तेजराम साहू, पूर्व अध्यक्ष नीलकंठ साहू, सोसाइटी अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू एवं असरु साहू, हेमनु कुंभकार, शिव प्रसाद साहू, कार्तिक साहू, प्रेम शंकर साहू, जागेश्वर साहू, भूषण साहू पुरुषोत्तम साहू, ज्ञानेश्वर साहू, नेम सिंह साहू, उमेश साहू, आनंद राम साहू, बिहारी गोड, परमेश्वर प्रजापति, श्रवण साहू, टीकाराम साहू, विष्णु साहू आदि जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्तागण मौजूद रहे।