आबकारी विभाग धमतरी द्वारा ढाबाओ एवम ग्राम रामपुर कोपेडीह में छापामार कार्यवाही की 10 लीटर महुआ शराब 5.55 लीटर बीयर एवं 2000 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त

106

धमतरी | जिला आबकारी अधिकारी ए के सिंह के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग धमतरी द्वारा ढाबाओ एवम ग्राम रामपुर कोपेडीह में छापामार कार्यवाही करते हुए निम्नलिखित प्रकरण कायम किए –

कुल कायम प्रकरण- 06 प्रकरण

कुल जप्त मदिरा-10 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब,5.55 लीटर बीयर एवम 2000 किलोग्राम महुआ लाहन

आरोपी का नाम पता-
1)कैलाश रणसिंह
संचालक गोलू ढाबा,
नहरनाका,धमतरी
जप्त मदिरा 4.55 लीटर बीयर
प्रकरण-34(1)(क)
2) आशीष रणसिंह एवम धनंजय गोंड
संचालक राजा ढाबा भोयना
जप्त मदिरा 300 ml बीयर
प्रकरण-36(a)
3) सत्यादित्य श्रीवास्तव
संचालक साहू ढाबा, नहरनाका चौक
200 ml बीयर
प्रकरण-36(a)
4) राजकुमार पटेल
राजकुमार चखना सेंटर
400 ml बीयर
प्रकरण-36(a)
5) सूरज यादव s/o जयपाल यादव
100 ml बीयर
प्रकरण-36(b)
6) लावारिस प्रकरण 34(2),34(च)
ग्राम कोपेडीह
10 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब एवम 2000 किलोग्राम महुआ लाहन

उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी वैभव मित्तल,आबकारी उपनिरीक्षक नीलोफर जैन, प्रशिक्षु आबकारी उपनिरीक्षक आशीष ध्रुव व आबकारी स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।