धमतरी| कलेक्टर श्री रजत बंसल के निर्देश पर आबकारी टीम द्वारा जिले में मदिरा विनिर्माण, धारण, वरिवहन, विक्रय के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी स्टाॅफ द्वारा ग्राम सांकरा स्थित रेल्वे स्टेशन के पास महेश लक्षवानी के आधिपत्य से 2.520 लीटर देशी मदिरा प्लेन जप्त किया गया।