Home Crime आबकारी अमले ने कच्ची महुआ शराब और लाहन जब्त की  

आबकारी अमले ने कच्ची महुआ शराब और लाहन जब्त की  

धमतरी| कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य के निर्देश पर आबकारी अमले द्वारा लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में  अवैध कच्ची महुआ शराब की शिकायत मिलने पर जिला आबकारी अधिकारी मोहित जायसवाल के मार्गदर्शन में आबकारी अमले द्वारा मगरलोड क्षेत्र के कुम्हड़ा, मुड़केरा, सिंगपुर, बिरझुली में छापामार कार्रवाई कर 90 लीटर हाथभट्ठी कच्ची महुआ शराब एवं 50 किलो महुआ लाहन बरामद किया गया। साथ ही आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 34 (1) (च) के  तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इस मौके पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी  चंद्रहास यदु, आबकारी उप निरीक्षक नीलोफर जैन एवं आबकारी आरक्षक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version