आपरेशन सिंदूर ने भारतीय समाज को किया गौरवान्वित : कौशलेंद्र प्रताप

14

राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच ने किया सिंदूर शौर्ययात्रा एवं सभा का आयोजन

धमतरी। रविवार को राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच छग ने सिंदूर शौर्ययात्रा एवं सभा का आयोजन किया। शौर्ययात्रा गौशाला मैदान से सदर होते गांधी मैदान पहुंची। यहां मंच के वक्ताओं ने आपरेशन सिंदूर में सेना के पराक्रम का बखान किया। कार्यक्रम पश्चात राष्ट्रति और प्रधानमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
शाम 4.30 बजे गौशाला मैदान में राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरूष एकत्रित हुए। यहां से सिंदूर शौर्ययात्रा सदर मार्ग होते हुए गांधी मैदान पहुंची। शौर्ययात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरूष भगवा साफा पहने हुए भारतमाता के जयकारे लगाते रहे। शौर्ययात्रा गांधी मैदान पहुंचने के बाद सभा के रूप में परिणीत हुई।

सिंदूर शौर्ययात्रा सभा को संबांधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांत सामाजिक सद्भाव कार्य प्रमुख कौशलेंद्र प्रताप ने कहा कि आपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व सफलता ने संपूर्ण भारतीय समाज को गौरवान्वित किया है। वीर सैनिकों ने अदम्य साहस, अनुशासन और समर्पण का परिचय देते हुए देश की रक्षा और सम्मान को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया है। भारत के विज्ञान और वैज्ञानिकों की श्रेष्ठता तकनीकी विशेषज्ञता से निर्मित उच्च गुणवत्ता वाले रक्षा उपकरणों , मिसाइलों से सटीक आक्रमण कर सक्षम भारत का परिचय स्वदेश, दुश्मन देश तथा पूरी दुनिया को दिया है। वर्तमान केंद्र सरकार के कुशल नेतृत्व, दूरदृष्टि व सुदृढ़ संकल्प शक्ति के कारण वैश्विक जगत में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। इस ऐतिहासिक अवसर पर समाज का कर्तव्य बनता है कि वह सेना और सशस्त्र बलों के प्रति आभार, सम्मान, स्वागत वंदन की भावनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं तथा सैनिकों के उत्साहवर्धन में अपनी भागीदारी निभाएं।
राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच ने राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में सात विषयों पर अनुरोध किया है कि सभी शासकीय-अशासकीय संस्थानों, विद्यालयों-महाविद्यालयों, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों को निर्देशित किया जाए कि वे आपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के सम्मान, स्वागत वंदन, आभार के लिए विशेष कार्यक्रम संगोष्ठी, रैली, सम्मान समारोह का आयोजन करें। वर्तमान केंद्र सरकार के कुशल नेतृत्व, दूरदृष्टि, सुदृढ़ संकल्प शक्ति के कारण वैश्विक जगत में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है, इसकी जनसामान्य में व्यापक चर्चा हो। देशभक्ति, एकता, अखंडता की भावन सुदृढ़ करने सेना के प्रति कृतज्ञता एवं राष्ट्रीय स्वाभिमान जागरण अभियान में सहभागिता के लिए प्रेरित किया जाये। सैनिकों के उत्साहवर्धन का संदेश व्यापक स्तर पर पहुंचाने प्रशासनिक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करें। मीडिया, सोशल मीडिया, समाचार पत्रों के माध्यम से अभियान का प्रचार प्रसार हो। अवैध घुसपैठियों की सघन जांच कर उन्हें देश से निकाले जाने की आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संघचालक श्याम अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक जिला सह संघचालक जितेंद्र यदु, नगर संचालक रामलखन गजेंद्र, सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष जेपी साहू, सुषमा नंदा, भूमिका साहू, महापौर रामू रोहरा, कविंद्र जैन, चेतन हिन्दूजा, भागवत देवांगन, चित्ररेखा निर्मलकर, चंद्रकला पटेल, संगीता जगताप, नम्रता माला पवार, कल्पना रणसिंह, राघोराव रणसिंह, मोहनराव रणसिंह, शिराेमणिराव घोरपड़े, दीपक ठाकुर, पुरूषोत्तम निषाद, डाकेश्वर साहू, जतिन देवांगन, अविनाश दुबे, जिला कार्यवाह धनेश्वर निर्मलकर, नगर कार्यवाह मोहित साहू, गौरव मगर, भुवन साहू, भूमिका साहू, सुनील यदु, निर्मल बरडिया, राकेश साहू, विनय जैन, पवन गजपाल, अतुल साहू, बेदुराम साहू, राजू साेनकर, राघवेंद्र रणसिंह, योगेंद्र यदु, धरम साहू, हेमचरण साहू, सागर निर्मलकर, योगेश साहू, नगर प्रचार प्रमुख उमेश सिंह बशिष्ट आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सरोज देवांगन तथा आभार व्यक्त बीथिका विश्वास ने किया।