
यह अभियान नागरिकों के वित्तीय अधिकारों की सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल : कलेक्टर श्री मिश्रा
धमतरी l भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग एवं भारतीय रिज़र्व बैंक के संयुक्त तत्वावधान में “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” अभियान के तहत जिला स्तरीय शिविर का आयोजन हरदीहा साहू समाज भवन, दुर्ग रोड धमतरी में किया गया। शिविर का शुभारंभ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अबिनाश मिश्रा, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के उप महाप्रबंधक श्री मनोज सिंह, बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री बनम्भर बेहरा तथा भारतीय रिज़र्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री सत्येन्द्र कुमार राठौर के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
शिविर में अग्रणी जिला प्रबंधक श्री इंद्र कुमार टिलवानी सहित विभिन्न बैंकों एवं बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अनक्लेम्ड (अप्राप्त) जमा, बीमा दावे, डिविडेंड, शेयर, म्यूचुअल फंड एवं पेंशन राशि आदि से संबंधित दावों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में अनेक दावे मौके पर ही निराकृत किए गए तथा शेष प्रकरणों की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।
कार्यक्रम के दौरान कुल 36 निष्क्रिय खातों से ₹129.25 लाख की राशि का सफल निपटान किया गया, जबकि 10 खातों के ₹4.15 लाख की राशि पात्र हितग्राहियों को तत्काल लौटाई गई। बैंक ऑफ बड़ौदा, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, बंधन बैंक और भारतीय जीवन बीमा निगम सहित अनेक वित्तीय संस्थानों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने इस अवसर पर बैंक की मार्गदर्शक पुस्तिका का विमोचन किट । खातेदारों का रक़म वापसी का प्रमाण पत्र वितरित किया । कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि यह अभियान नागरिकों के वित्तीय अधिकारों की सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि निष्क्रिय खातों में वर्षों से लंबित राशि को उनके वास्तविक मालिकों तक पहुँचाना प्रशासन का कर्तव्य है। उन्होंने सभी बैंकों से अपेक्षा व्यक्त की कि वे इस अभियान को और प्रभावी बनाने में सहयोग दें तथा अधिकाधिक नागरिकों तक इसकी जानकारी पहुँचाएं। उन्होंने नागरिकों से आगामी शिविरों में अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के उप महाप्रबंधक श्री मनोज सिंह ने कहा कि “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” अभियान वित्तीय समावेशन की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि बैंकिंग प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ाने तथा निष्क्रिय खातों का समाधान करने के लिए सभी बैंक संयुक्त रूप से प्रयासरत हैं। उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया कि बैंकिंग से जुड़ी हर समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
धन्यवाद ज्ञापन बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय, धमतरी के मुख्य प्रबंधक श्री आदित्य सूर्यवंशी ने किया। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे आगामी शिविरों में सक्रिय रूप से भाग लेकर अपने वित्तीय अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करें एवं इस अभियान को जन-आंदोलन का स्वरूप प्रदान करें।






