
धमतरी | लोहरसी ,धमतरी गुरुकुल विद्यासागर स्कूल लोहरसी जिला धमतरी छत्तीसगढ़ में बाल दिवस का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के संचालक श्रीमान विनोद कुमार पांडेय जी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नेहरू जी बच्चों से बहुत स्नेह करते थे। वे चाहते थे कि देश के सभी बच्चे आगे बढ़े क्योंकि आगे देश को संभालने का भार उनके ही कंधों पर आने वाला है। गरीबी और अशिक्षा के कारण आज भी बहुत से बच्चे शिक्षा से वंचित हैं। आप लोग बड़े ही भाग्यशाली हैं जो आप लोगों को शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिला है। आनंद मेला के माध्यम से रोजगार के नए-नए तरीके सीखने का अवसर मिलता है । विद्यालय में आनंद मेला का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने पहले अपने अपने दुकानों का बजट बनाया, दुकान चलाया,फिर लाभ कमाया। इस प्रकार देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के अभियान के अंतर्गत स्वरोजगार का निर्माण करने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर मुख्य अतिथि की आसंदी से बच्चों की चहेती श्रीमती विजयलक्ष्मी गंजीर ने खूब सराहना की। उन्होंने विद्यालय को फलदार वृक्ष का पौधा भेंट किया। सभा अध्यक्ष के रूप में श्रीमान अरुण कुमार गंजीर जी ने ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा उभारने का सशक्त माध्यम बताया। उन्होंने विद्यालय को तीन नग फाइबर चेयर देने की घोषणा की।विद्यालय में खेलकूद के अंतर्गत मेंढक दौड़ ,गोली चम्मच दौड़,बोरा दौड़, रिले रेस, जलेबी दौड़ ,कुर्सी दौड़ 100 मीटर दौड़, फैंसी ड्रेस आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्था प्रमुख भारत लाल साहू एवं शिक्षक गण झामीन साहू ,ज्ञानेश्वरी साहू, डिलेश्वरी साहू, खोमेश्वरी साहू, अभिषेक जुर्री, टामेश्वरी कंवर, मनीषा साहू, मिथलेश साहू, ओमीन साहू, गुणिता साहू, सब ने मिलकर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। मैडम झामीन साहू ने मंच संचालन किया। मैडम ज्ञानेश्वरी साहू ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस प्रकार 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय में विविध कार्यक्रम उल्लास पूर्वक संपन्न हुआ।






