
इस दौरान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और छत्तीसगढ़ी कलाओं का प्रदर्शन हुआ।
धमतरी । आनंद पवार फैंस क्लब धमतरी ने पीजी कॉलेज स्टेडियम में रविवार को मितान मड़ई का आयोजन किया। इस अनूठे सम्मेलन में अंचल के युवाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सेदारी की।आने वाले सभी लोगों को छत्तीसगढ़ी वेशभूषाधारी कलाकारों द्वारा तिलक लगाया गया, कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने एक साथ मिलकर राजगीत अरपा पैरी के धार गाया और भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारे के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इसके बाद तात्कालिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में मौजूद युवक, युवतियों ने हिस्सा लिया जिसमें छत्तसिगढिया जनउला, धमतरी,छत्तीसगढ़ और क्रिकेट से संबधित प्रश्न पूछे गए जिसका जवाब देंने वाले प्रतिभागियों को तत्काल पारितोषिक भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतुल्य बैंड रायपुर ने छत्तीसगढ़ी एवं हिन्दी फिल्मी गीतों की प्रस्तुत दी जिसमें युवा झूमते-नजर आये।सभी पत्रकारों के लिए भी सर पर टोकरी रख कर चलने की प्रतियोगिता करवाई गई, कार्यक्रम के दौरान आगामी दिनों होने वाले मुख्यमंत्री ट्रॉफी रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा की विस्तृत जानकारी एवं फारमेट पर चर्चा की गई,इस कार्यक्रम में उपस्थित युवाओ ने भी अपनी प्रतिभा दिखाते हुए सभी को अचंभित कर दिया,ग्राम नया गांव कंडेल से आई हर्षलता,परेवाडीह से आए अमर एवं धमतरी के जालमपुर वार्ड से आई युवती ने अपने शानदार गायन प्रस्तुति से सभी को ये बता दिया कि महानदी का तट में कितने प्रतिभावान मोती है जो सही मंच और मौके का इंतज़ार कर रहे है जहाँ से वो अपनी चमक दिखा सकें।इसी क्रम में पदमनी,टुमेश्वरी सिन्हा,जमुना नागवंशी,संजना यादव,अनिला मरकाम,रागिनी साहू,भूमिका नागवंशी, केसर मिनपाल,गोविंद साहू एवं कौशल पटेल ने अपनी-अपनी प्रतिभाओ से सबका दिल जीत लिया,जिन्हें आनंद पवार फैंस द्वारा उपहार दिया गया,धमतरी की नन्ही बालिका रुचि साहू ने अपने नृत्य और गायन दोनों की तरह की प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए इस आयोजन की शोभा को और बढ़ा दिया,खरतुली से आए ज्ञानिक यादव और तेजराम सिन्हा ने अपनी वेशभूषा से सबका ध्यान खिंचा और राउत नाचा की प्रस्तुति भी दी। इसके बाद धमतरी के मिशन मैदान में आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी के सुपरलीग में ग्रामीण टीमों के क्वालीफाई के लिए विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिया गया कि रुद्री में 9दिसंबर से धमतरी विधानसभा के दक्षिण क्षेत्र की समस्त टीमों को खेलाया जायेगा, उसके बाद ग्राम भोथली में धमतरी पूरब क्षेत्र के सभी ग्रामीण क्रिकेट टीमों से चयन किया जाएगा, उसके बाद भोथीपार में धमतरी विधानसभा के उत्तर और पश्चिम क्षेत्र की सभी टीमों को खेलाया जायेगा, उक्त तीनों में क्वालीफाई करने वाली टीमों को मुख्यमंत्री ट्रॉफी के सुपर लीग में धमतरी के मिशन मैदान में खेलने का शानदार अवसर मिलेगा।मुख्यमंत्री ट्रॉफी के संयोजक एवं युवा नेता आनंद पवार के कहने पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों और आयोजन समिति ने साथ मिलकर छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध रेलों नृत्य किया जिसमें युवा नेता आनंद पवार ने भी सपरिवार हिस्सा लिया,उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से छत्तीसगढ़ की गंगा कही जाने वाली चित्रोत्पला महानदी के सभी बच्चों का मनोबल बढ़ेगा और उनमें छुपी प्रतिभा को सम्मान और पहचान मिलेगी,इस कार्यक्रम का उद्देश्य हर एक धमतरीहा मोती को एक माला में पिरोने का है,जिससे हम जाति,धर्म,क्षेत्र,वर्ग जैसे दायरों को भूलकर एक धमतरीवासी के तौर पर खुद को देखें और अपने क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए काम कर सकें।आनंद पवार फैंस के सदस्यों ने बताया कि यह हमनें बहुत कम समय में यह कार्यक्रम आयोजित करने फैसला किया था और बेहद सीमित साधनों के साथ बहुत कम प्रचार प्रसार के बाद भी हमें उम्मीद से अधिक सफलता मिली जिसके लिए हम धमतरी क्षेत्र के सभी युवाओं के प्रति आभार व्यक्त करते है।कार्यक्रम में संगीता धीवर एवं टीम द्वारा बनाये गए हस्तशिल्प कला की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें बांस से बनाए गए वाद्ययंत्रों और अन्य कलाकृतियों का प्रदर्शन भी किया गया।अंत मे उपस्थित सभी युवाओ ने छत्तसिगढिया और हिंदी गीतों में खूब नृत्य किया साथ ही मुख्यमंत्री ट्रॉफी का पोस्टर लेकर भी झूमें।कार्यक्रम के अंत मे सभी को आनंद फैंस क्लब की ओर से भेंट भी दी गई।
इस कार्यक्रम में सभी प्रमुख अखबारों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार साथी,राजीव युवा मितान क्लब की जिला समंवयक वातन्जली गोस्वामी एवं विभिन्न रा.यू.मि.क्लब के सदस्य पार्षदगण नीलू रितेश पवार,ममता शर्मा,ज्योति वाल्मीकि,दीपक सोनकर,सोमेश मेश्राम,कमलेश सोनकर,जिला पंचायत सदस्य रौशनी पवार,प्रकाश पवार,ऋतुराज पवार,डॉक्टर संतोष सोनकर,अमित रणसिंह,लोकेश पवार,कैलाश रणसिंह,अमित पवार,विक्रांत पवार,ओम प्रकाश झा,कुणाल गायकवाड़, पंकज देवांगन,गुरुगोपाल गोस्वामी,गौतम वाधवानी,मोहित पवार, संकेत गुप्ता, देवेन्द्र देवांगन, राजा राहुल पवार, मोनू सिन्हा,, देवशरण कामड़े, तुषार जैस,युगल साहू,अनूप नेताम,दयानंद गंजीर, प्रदीप सलाम,सुजल गुप्ता, विक्रम कांकरिया, धर्मेन्द्र पटेल,अजय सिन्हा, पिंटू देवांगन, रिषभ ठाकुर, साहिल अहमद, भागवत साहू, नीलकंठ साहू,ओंकार साहू,महेन्द्र,साहू,सुभाषणी,धनलक्ष्मी,दीप,कीर्ति,तनीशा,भूषण,सुरभि,लोकेश्वर,आशी,अभय ,भूषण,आमेश,नमन,उदय,हर्ष एवं भारी संख्या में युवक युवतियों ने अपनी उपस्थिति दी।