धमतरी| भागवताचार्य जगन्नाथपुरी के पीठाधीश्वर शंकराचार्य के शिष्य रामप्रताप शास्त्री का समीपस्थ ग्राम कनेरी में श्रीमद्भगवद्गीता कथा का आयोजन किया गया। कथा पश्चात आध्यात्मिक वेत्ता पंडित रामप्रसाद शास्त्री का धमतरी आगमन हुआ| रुद्री रोड कैलाशपति नगर में महाराज जी का भव्य स्वागत करते हुए शोभायात्रा निकाली गई। विधायक रँजना डीपेंद्र साहू ने महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया |
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि आध्यात्मिक ताकत ही व्यक्ति को अंदर से मजबूत बनाती हैं| कोरोना से लड़ाई हेतु मजबूत आत्मबल प्रदान करने का माध्यम हमारे धार्मिक आयोजन तथा आध्यात्मिक शक्ति हो सकती है| प्रत्येक व्यक्ति अपने इष्ट से मानव कल्याण की प्रार्थना करें। संकट के समय में यही प्रार्थना संजीवनी बूटी का कार्य करते हुये समाज का उत्थान करेगी|
इस अवसर पर डिपेंद्र साहू, सुशीला चंद्रवंशी, जुगकुमार साहू, सुलोचना साहू नागेश्वर मौर्य, संजय मौर्य, सुनील साहू, गुंजा साहू, भूषण प्रकाश , शैल सिन्हा, नारायण डेहारी , रेखा डेहारी, डॉक्टर गुरुदयाल साहू, लक्ष्मी साहू , डाँ डायमंड सिन्हा, लक्ष्मी सिन्हा, श्रीमती गौरी गुप्ता, अमित गुप्ता, शैलेंद्री नेताम, संध्या ठाकुर, रविंद्र रामटेके, नमिता रामटेके सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे|