आदिवासी आरक्षण 32% से करने पर सिर्फ भूपेश सरकार जिम्मेदार – प्रेमलता नागवंशी

172

धमतरी | भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की आदिवासी आरक्षण 32% से कम होने के लिए सिर्फ भूपेश सरकार जिम्मेदार है।

उन्होंने बताया कि आरक्षण को 32% बढ़ाने में पूर्व में रही भाजपा का अहम योगदान रहा जहाँ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आदिवासियों संग कंधे से कंधा मिला कर उस समय आदिवासियों के आरक्षण को जनसंख्या में अनुपात में लाया। वहीं भूपेश सरकार ने माननीय उच्च न्यायलय में आदिवासियों का मजबूत पक्ष ना रख के आदिवासियों को छला है। आदिवासियों का आरक्षण वापस 32% होना चाहिए और भूपेश सरकार को कोर्ट में आदिवासियों का मजबूत पक्ष ना रखने पर इस नाकामी के लिए इस्तीफा देना चाहिए।