
धमतरी | जय माँ शीतला कबड्डी दल एवं समस्त ग्रामवासी पुरी द्वारा दो दिवसीय ग्रामीण स्तरीय डे नाईट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनाँक 11 व 12 अप्रैल को किया गया था। जिसके समापन एवं पुरुस्कार वितरण के अवसर पर धमतरी विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि श्री डीपेन्द्र साहू बतौर मुख्यातिथि शामिल हुये। इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों एवं ग्राम वासियो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कबड्डी भारत का प्राचीन खेल है।
यह खेल ग्रामीण अंचलों में सर्वाधिक लोकप्रिय है। कबड्डी का खेल हमे अनुशासन एवं एकता की सीख देता है। और यह बताता है कि कैसे संगठन और टीम भावना से किसी भी कार्य को आसान बनाया जा सकता है। उन्होंने खिलाड़ियों से अपील की कि खेल को टीम भावना से खेला जाना चाहिए। किसी भी प्रतियोगिता में हार-जीत लगी रहती है। हारने वाली टीम को निराश न होकर आगे अपने प्रदर्शन में सुधार कर जीत सुनिश्चित करनी चाहिये।
विशिष्ट अतिथि जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने कहा कि युवा खेल के साथ साथ अपने परिवार और गांव के विकास में भी सहयोग प्रदान करे। इस प्रकार के आयोजन से युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। साथ ही खेल के प्रति रुचि बढ़ती है |
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बालाराम साहू ने कहाँ की युवा सकारात्मक सोच के साथ समाज व राष्ट्र निर्माण में भागीदारी बने व अपने आप का परिवार के प्रति आने वाले जिम्मेदारी के लिए तैयार रहे। इस अवसर पर पूर्व सरपंच चिरौंजी लाल साहू, सरपंच दुर्गा सुखदेव नेताम,नंदू साहू ,वीरेंद्र साहू,अवध साहू,कामता साहू, टीका राम निर्मलकर, भीम साहू, श्रवण कोसरिया लक्ष्मण साहू,आयोजक समिति के सदस्य और ग्रामवासी उपस्तिथ रहे।