Home Latest आत्मनिर्भर बनकर महिला शक्ति ने बढ़ाया है धमतरी जिला व प्रदेश का...

आत्मनिर्भर बनकर महिला शक्ति ने बढ़ाया है धमतरी जिला व प्रदेश का मान सम्मान : रंजना साहू

प्रोजेक्ट उन्नति के तहत नई दिल्ली में सम्मानित महिला शक्ति को सम्मान किये विधायक ने

धमतरी | केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बिहान एवं प्रोजेक्ट उन्नति के जरिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाता है, इसी के तहत प्रोजेक्ट उन्नति से प्रशिक्षण लेकर धमतरी का नाम रोशन करने वाली ग्राम भानपुरी की श्रीमती नीतू साहू जिन्होंने मशरूम उत्पादन में एवं ग्राम सारंगपुरी निवासी फुलवंतीन कंवर ने मोमबत्ती निर्माण में हुनरमंद होकर आत्मनिर्भर हुई, जिसके कारण 24 मार्च को नई दिल्ली में केंद्र सरकार के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किए।

उनके हौसला को बढ़ाने एवं उनको सम्मानित करने क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू स्वयं उनके गृह निवास पहुंचकर सम्मानित किए। विधायक ने नीतू साहू का सम्मान सभी सामाजिक बंधुओं के समक्ष तेलीनसत्ती-भानपुरी परिक्षेत्र माता कर्मा जयंती पर सम्मान किए, तो वही फुलवंतीन कंवर का सम्मान उनके गृह ग्राम निवास में पहुंचकर साड़ी श्रीफल भेंट कर किये। इस अवसर पर विधायक रंजना साहू ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी निरंतर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहे हैं|

उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं लाएं, जिससे आज हमारे धमतरी व छत्तीसगढ़ का मान आत्मनिर्भर बनकर महिला शक्तियों ने बढ़ाया है, मैं इन दोनों नारी शक्ति को नमन करती हूं, जो हम सब नारी शक्तियों की के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, क्योंकि जब कुछ हासिल करने के लिए हम तत्परता और पूरी लगन से करते हैं, तो लक्ष्य जरूर मिलता है इन्होंने अपनी विषम परिस्थिति का सामना करते हुए अपने आत्मबल पर कुछ कर गुजरने की ललक से पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किए हैं, विधायक ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

error: Content is protected !!
Exit mobile version