
प्रजापिता ब्रम्हाकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय व्दारा आयोजित सहस्त्र शिवलिंग दर्शन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बने महापौर
धमतरी। प्रजापिता ब्रम्हाकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय व्दारा आयोजित सहस्त्र शिवलिंग दर्शन कार्यक्रम में महापौर रामू रोहरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर श्री रोहरा ने कहा कि प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी सेंटर का प्रभाव मुझ पर बहुत हैं।आज मैं जिस मुकाम पर हूं उसमें सेंटर और खासकर सरिता दीदी के व्यक्तित्व का प्रभाव है।
पहले मैं जब भी सेंटर के कार्यक्रम में आया तब मैं संगठन में था लेकिन आज सत्ता में रहते हुए आया हूँ। उन्होंने आगे कहा कि परम पिता शिव अनंत है। सारा ब्रह्माण्ड उन्हीं से शुरू होकर उन्हीं में समाया है। उन्होंने आज के समय में राजयोग की अत्यंत आवश्यकता बताते हुए कहा कि आज लोगों को बाहरी शांति से ज्यादा आंतरिक शांति की आवश्यकता है जो हमें प्रजापिता सेंटर से ही प्राप्त हो सकता है। उन्होंने नवीन भवन के लिए प्रजापिता सेंटर को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।