पुण्यतिथि पर किया स्मरण
धमतरी| सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर सिहावा चौक में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए नगर निगम नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने कहा कि देश की आजादी की नीव रखने वालों में सुभाष चंद्र बोस हमेशा भारत माता के समर्पित सपूतों के रूप में याद किये जाते रहेंगे |
नगर निगम के पूर्व सभापति एवं पार्षद राजेंद्र न शर्मा ने कहा कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा के नारों को आत्मसात करते हुए भारत माता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की प्रेरणा वर्तमान पीढीयो को दे गये | इस अवसर पर पार्षद मिथलेश सिन्हा, अजय देशलहरे, रितेश नेताम, भोजराज सिंह ठाकुर, खेमचंद गोलछा ,देवेन्द्र आजमानी, रामभरोसा यादव ,निर्मल यादव ,पवन दुबेचा उपस्थित थे|