
धमतरी | आजादी का अमृत महोत्सव इस स्वर्णिम और अविस्मरणीय पल को और स्मरणीय बनाने के लिए देश के प्रति अपने कर्तव्यों का परिचय देते हुए धमतरी के देश भक्तों ने सभी हमारे आजादी के सेनानायक वीर शहीदों के स्मारकों में जाकर सभी ने एक एक दीपक उन वीरों के नाम जलाए जिनके आंखों में सपने थे आजादी के जिनके नारों में जोश था परतंत्रता की बेड़ियों को तोड़ने का जिनके लहू में रवानी थी भारत मां को बेडियो के बंधन सेमुक्त करने की, जिन्होंने भारत मां को आजाद अपनी शहादत देकर कर गए इनमें से कुछ वीर ऐसे भी हैं जिन्होंने आजाद भारत में परचम लहराने का सपना संजो कर ही अपनी आंखें मूंद ली हो हमसभी ने उन महान देश नायकों को याद कर कर उनकी स्मृति में एक तिरंगा लहरा कर एक दीपक उनके सम्मुख रखकर उन वीरों के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धांजलि आस्था एवं कृतज्ञता व्यक्त किए |
आज संपूर्ण भारत आजादी का 75 वी वर्षगांठ मना रहा है आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं विकसित भारत की श्रेणी में कदम बढ़ा रहा है यह सब उन महान क्रांतिकारी एवं देश भक्तों की देन है। हम सभी देशवासी नतमस्तक हैं उन वीरों के समक्ष।
गरिमा पूर्ण क्षण को अपनी विशेष उपस्थिति देकर धमतरी की लोकप्रिय विधायक श्रीमती रंजना साहू जी सम्मानीय दीपक लखोटिया जी समाज सेवी एवं प्रखर समाचार के संपादक भाजपा जिला महामंत्री कविंद्र जैन वरिष्ठ भाजपा नेत्री पार्वती वाधवानी किसान मोर्चा जिला महामंत्री रोहिताश मिश्रा विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू पार्षद श्री राजेंद्र शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र खंडेलवाल समाजसेवी रंजीत छाबड़ा वरिष्ठ समाजसेवी नंदलाल जसवानी युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय हिंदुजा सैनिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक रामचंद्र देवांगन रिटायर सैनिक पितांबर नंदेश्वर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ बिथीका विश्वास
महामंत्री श्रीमती मोनिका देवांगन श्रीमती सीमा चौबे अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष रेशमा सेख मंडल अध्यक्ष रितिका यादव पार्षद प्राची सोनी मंडल महामंत्री लता सोनी आशीष शर्मा श्री मोहन सोनी निलीमा बिस्वास जी की गरिमा पूर्ण उपस्थिति रही।