नगरी| ग्राम पंचायत फरसियां के पंचायत भवन में बीती रात चोरी की दूसरी घटना सामने आई है।| इससे पहले आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया| चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है| सोचनीय विषय यह कि चोर 90 के दशक के क्रॉउन टीवी पार्ट्स की चोरी करते जा रहे हैं। बताया जाता है कि क्रॉउन टीवी के पार्ट्स का मार्केट वैल्यू करोड़ों में है | इसी झांसे में आकर चोर लगातार चोरी कर रहे हैं |