कोरोना संक्रमण से बचाव के तहत सभी एहतियात बरतने कलेक्टर ने दिए निर्देश
धमतरी | आगामी 16 सितंबर से ग्रामीण क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों, गर्भवती और शिशुवती माताओं को गर्म पका भोजन दिए जाने का निर्णय राज्य शासन द्वारा लिया गया है। इसके मद्देनजर कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक लेकर सभीआवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजरसभी आंगनबाड़ियों में हर रोज एक प्रतिशत सोडियम हाईपोक्लोराईट के घोल से पोछा लगाने कहा है। इसके लिए ग्राम पंचायत से इंतजाम किया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है कि वे महिला एवं बाल विकास के अमले को इस घोल को तैयार करने की सही विधि से अवगत कराएं।
इसके साथ ही सुपवाइजर को भी नियमित रूप से क्षेत्र का दौरा कर सुनिश्चित करना होगा कि शासन की मंशा अनुरूप और कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी उपाय करते हुए आंगनबाड़ियों में बच्चों को गर्म पका भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही ए.एन.एम. और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को यह भी तय करना होगा कि बच्चों का नियमित रूप से टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही गर्भवती महिलाओं की चार बार ए.एन.सी. जांच और संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने के निर्देश भी कलेक्टर ने बैठक में दिए हैं। बैठक में कलेक्टर ने पूरक पोषण आहार के तहत समय पर भुगतान भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मुरलीधर नायक, स्वास्थ्य विभाग से शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ.बी.के.साहू, महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ तथा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी सुपरवाइजर बैठक में शामिल रहे।