अस्पतालों में भीड़ कम करने वह अच्छी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने खुल रहा हमर क्लीनिक- विजय देवांगन

62

बठेना वार्ड में लोगों को स्वास्थ्य जांच की सुविधा देने हमर क्लिनिक खुलेगा महापौर की उपस्थिति मे वार्ड के वरिष्ठ जन के हाथो हुआ भूमिपूजन

धमतरी | बठेना वार्ड के हमर क्लिनिक का भुमि पुजन नगर निगम के महापौर विजय देवागन की उपस्थिति मे वार्ड के वरिष्ट रूखमणी गोस्वामी, गोपी नेताम,जीवन सिन्हा,लोक निर्माण के अध्यक्ष राजेश ठाकुर,जल विभाग के अध्यक्ष अवैश हाशमी,वार्ड पार्षद श्यामलाल नेताम,पार्षद सूरज गहेरवाल,शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रेहाना कदीर,अनामिका विश्वास (शहरी कार्यक्रम प्रबंधक).हमर क्लिनिक स्टाफ एवं वार्डवासी द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने बताया कि हमर क्लीनिक खुल जाने से जिला अस्पतालों में OPD की भीड़ कम होगी,वहीं लोगों को घर के नजदीक ही स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। मौसमी सर्दी, खांसी, बुखार सहित अन्य छोटी बीमारियों के इलाज में लोगों को राहत मिलेगा,आसपास के रहने वाले वार्ड सैकड़ों परिवारों को इलाज कराने अब दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत हमर क्लिनिक खुल रहा है, श्री देवांगन ने आगे कहा कि हमर क्लिनिक में 2 शिफ्ट में एमबीबीएस डॉक्टर ओपीडी में बैठेंगे। एक पैथालाजी लैब रहेगा,जिसमें खून की अलग-अलग तरह की जांच, पेशाब की जांच होगी। यहां 46 तरह की दवाइयां उपलब्ध रहेंगी, जिसमें शुगर व बीपी की दवा भी शामिल है। हमर क्लिनिक में मरीजों के लिए ओपीडी से लेकर दवाइयां नि:शुल्क दी जाएंगी।
भूमिपूजन के अवसर पर ये रहे उपस्थित सहायक अभियंता प्रकृति जगताप,इंजि. मनीष साहू,रूपम चंद्राकर,राजीव चंद्राकर, आशीष यादव,कृष्णा गोस्वामी,रोहित सिन्हा,जीवन सिन्हा, सरस्वती ध्रुव,सावित्री साहू,रीना साहू,चित्ररेखा नेताम,गोपी ध्रुव, वीरू सिन्हा,मूलचंद ध्रुव,धनेश्वरी साहू,देवबती पटेल,सावली सिन्हा,बोधीराम साहू,कुसुम सफल,हीरा परमार,धमेंद्र साहू, ,सहित वार्डवासी अधिक संख्या में उपस्थित थे ।