
शस्त्र और शास्त्र में पारंगत प्रभु परशुराम जी का समाज में सत्य एवं न्याय की स्थापना करने में अतुलनीय योगदान रहा – रोहिताष मिश्रा
धमतरी | हर वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम जयंती मनाई जाती है। इसी तिथि पर अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन भगवान परशुराम की पूजा विधि-विधान के साथ की जाती है,उसी कड़ी में धमतरी में भी भगवान परशुराम की जयंती पर भाजपा शहर मंडल द्वारा विधायक रंजना की उपस्थिति में म्युनिसिपल स्कूल के पास भगवान परशुराम के शस्त्र के प्रतीक स्वरूप फरसा पर माल्यार्पण किया गया। विधायक रंजना साहू ने कहा हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार सात ऐसे चिंरजीवी देवता हैं|
जो युगों-युगों से इस पृथ्वी पर मौजूद हैं। इन्हीं में से एक भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम भी हैं,आगे श्रीमती साहू ने कहा भगवान परशुराम ने अपने तप व पराक्रम से समाज में समता और न्याय की स्थापना की है जो पूरे हिन्दू धर्म के लिए एक गौरवशाली इतिहास की तरह है और वही गौरवशाली इतिहास मानव समाज के लिए युगों युगों तक प्रेरणा का केंद्र रहेंगे,
भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री रोहिताष मिश्रा ने कहा शस्त्र और शास्त्र में पारंगत प्रभु परशुराम जी का समाज में सत्य एवं न्याय की स्थापना करने में अतुलनीय योगदान रहा है,पूरी निडरता के साथ असत्य के खिलाफ लड़ने का साहस और सभी के साथ सामान्य न्याय सुनिश्चित कर समाज में अपनी अमिट छाप छोड़ी है जिससे ब्राम्हण समाज सहित सम्पूर्ण हिन्दू धर्म प्रेरणा लेता है,उक्त अवसर पर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू,शिवदत्त उपाध्याय,महेंद्र पंडित,मुकेश शर्मा,चंद्रकला पटेल,नील पटेल,ममता मिश्रा,जय हिंदूजा,दौलत वाधवानी,वेदप्रकाश साहू,हरिशंकर शांडिल्य सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।