अशोका बिरयानी कांड : मृतकों के परिजनों को मिला 45 लाख मुआवजा, आधा दर्जन पहुंचे जेल

53

गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
रायपुर । तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अशोका बिरयानी सेंटर में दो कर्मचारियों की मौत, कव्हरेज के लिए पहुंचे पत्रकारों से मारपीट व अभद्रता के मामले में आखिरकार पुलिस ने प्रबंधन पर गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज किया है। वहीं इस मामले में आधा दर्जन लोगों को शुक्रवार को जेल दाखिल किया गया है। विदित हो कि अशोक बिरयानी होटल के मालिक केके तिवारी एमडी सनाया तिवारी सीईओ और जीएम रोहित चंद्रा और रोमिना मंडल ब्रांच मैनेजर पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस ने होटल के जीएम रोहित चंद्रा और रोमिना मंडल सहित 6 आरोपियों को शुक्रवार शाम को ही जेल भेज दिया था। वहीं पत्रकारों से मारपीट व अभद्रता करने वाले अन्य आरोपी फरार हो गए हैं। तेलीबांधा थाना पुलिस फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

परिजनों को मुआवजा दिया :
अशोक बिरयानी सेंटर के प्रबंधन की ओर से दोनों परिवार को मुआवजा दिया गया है। बताया जाता है कि मृतक डेविड साहू और नीलकुमार पटेल के परिवार को कुल 45 लाख रुपए का मुआवजा दिया गया है। इसमें डेविड साहू के परिजनों को 25 लाख तथा नीलकमल पटेल के परिजनों को 20 लाख रुपए का मुआवजा प्रबंधन की ओर से दिया गया है। वहीं प्रबंधन की ओर से दोनों परिवारों को 15-15 हजार रुपए प्रतिमाह उम्रभर देने की बात भी मानी गई है। देर रात हुए इस समझौते के बाद ही परिजन शव लेकर मौके से रवाना हुए।