Home Local अव्यवस्थित ढ़ंग से खड़ी वाहनों पर कार्यवाही कर किया गया यातायात व्यवस्थित

अव्यवस्थित ढ़ंग से खड़ी वाहनों पर कार्यवाही कर किया गया यातायात व्यवस्थित

यात्री बसो द्वारा स्टॉपेज के अलावा बाहर में यात्री उतारने चढाने वाले यात्री बसों पर की गई कार्यवाही

मार्गो में निमार्णाधीन सामग्री रखने वाले लोगो को चेतावनी देते हुये मार्ग से हटवाया गया सामाग्री

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मेघा टेम्भुरकर साहू के मार्गदर्शन में डीएसपी.यातायात श्री मणीशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में यातायात प्रभारी श्रीमती सत्यकला रामटेके के नेतृत्व में हमराह यातायात स्टॉप के साथ शहर की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने एंव निर्बाध यातायात व्यवस्था बनाने निरंतर कार्य किया जा रहा है ।

DHAMTARI राष्ट्रीय राजमार्ग राजकीय राजमार्ग में स्थित बैंक आफ बडौदा एच.डी.एफ.सी. बैंक, स्टेट बैक के सामने बैक के ग्राहको एंव कर्मचारियो द्वारा अपने वाहन को अव्यवस्थित ढंग से बैक के सामने व मार्ग में खड़ी कर देते है, जिससे आवागमन करने वाले वाहन चालको को परेशानी होने के साथ दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। बैको के द्वारा अपने पार्किंग स्थल को बंद कर रखे थे जिसे खुलवाकर बैक के कर्मचारी एंव ग्राहको के वाहन को पार्किंग में लगवाकर यातायात व्यवस्थित किया गया, साथ ही बैंक मैनेजरों को बैक में बने पार्किंग में वाहनो को लगवाकर व्यवस्थित करने निर्देशित किया गया यातायात व्यवस्था के दौरान बस संचालकों के द्वारा बस स्टॉपेज के अलावा मार्ग में अपने सवारी उतार चढा रहे थे जिन्हे स्टॉपेज के अलावा अन्य स्थान पर सवारी नहीं उतारने चढाने समझाईश देकर कार्यवाही की गई शहर के मार्गों में निर्माणाधीन सामग्री रखने वाले लोगो को मार्ग में समान नही रखने समझाईश देकर सामग्री को हटाने कहा गया, साथ ही अर्जुनी मोड़ से अम्बेडकर चौक तक पेट्रोलिंग कर मार्ग में खडे अव्यस्थित वाहनों को व्यवस्थित किया गया ।

यातायात पुलिस सभी आमजनो से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन कर यातायात व्यवस्था बनाने में सहयोग करें

उक्त कार्यवाही में सउनि सुरेश नेताम, चन्द्रशेखर देवागन, आर. संतोष ठाकुर सहित यातायात पुलिस उपस्थित रहें ।

error: Content is protected !!
Exit mobile version