अवैध शराब बिक्री करने वाली महिला पर की गई थाना मगरलोड पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही

156

महिला के कब्जे से 25 पौवा देशी प्लेन शराब एवं 240/- रूपये नगद बिकी रकम जप्त कर की गई आबकारी एक्ट तहत कार्यवाही

धमतरी | जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी कुरूद के नेतृत्व में थाना मगरलोड पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक महिला द्वारा अवैध रूप से ग्राम बोरसी आरोपी अपने बड़ी में शराब रख कर बिक्री कर रही है कि तस्दीकी व वैधानिक कार्यवाही हेतु स्टाफ रवाना किये मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम बोरसी में संदेही श्रीमती पुष्पा देवी साहू पति चंदू लाल साहू उम्र 42 साल निवासी बोरसी थाना मगरलोड जिला धमतरी को पकडकर विधिवत तलाशी उपरांत आरोपियां के कब्जे से एक सफेद रंग के बोरी में 25 पौवा देशी प्लेन शराब जप्त थाना मगरलोड मे अप.क्र. 191/22 धारा 34 ( 1 ) ( ब ) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश जगत , प्रआर कमेलश ध्रुव आर चंद्रहास मनहरे , होमेन्द ध्रुव आर गोविंदा घृतलहरे , आर.धमेन्द्र सोरी , महिला आरण सुमेश्वरी भोयर सैनिक महेश सिन्हा का विशेष योगदान रहा।