
रायपुर। गोबरानवापारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाइक से अवैध शराब लेकर जाते एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 70 पाव देशी शराब जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक पैशन प्रो बाइक में अवैध रूप से शराब लेकर जा रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम ने छाटा रोड नवापारा में घेराबंदी कर आरोपी को रोका। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राकेश कुमार साहू 21 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 70 पाव देशी शराब जब्त किया है। जिसकी कीमत करीब 60700 रुपए के आसपास बताई जा रही है।