
25 नग गोवा व्हिस्की एवं मोटरसाइकिल जब्त
Dhamtari l धमतरी जिले के थाना सिहावा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बिरगुड़ी चौक, सिहावा के पास दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से अवैध रूप से शराब का परिवहन कर बिक्री हेतु ले जा रहे हैं। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सिहावा पुलिस द्वारा बताये गए हुलिए के आधार पर मौके पर पहुंचकर दो संदिग्ध व्यक्तियों को मोटरसाइकिल क्र. CG-27-N-1824 सहित पकड़ा गया।
तलाशी के दौरान उनके पास से एक थैले में रखे 25 नग गोवा व्हिस्की (अंग्रेजी शराब) जिसकी अनुमानित कीमत रु. 3,000/- तथा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की कीमत लगभग रु. 20,000/- पाई गई। कुल जप्त संपत्ति रु. 23,000/- है।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना सिहावा में अपराध क्रमांक 35/25 धारा 34(ए) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपी:
1. लक्ष्मीनारायण मंडावी उर्फ नरेंद्र पिता छबीलाल मंडावी, उम्र 26 वर्ष, निवासी कोसमी, थाना बिश्रामपुरी, जिला कोंडागांव (छ.ग.)
2. उमेश कुमार मरकाम पिता सुखचरण मरकाम, उम्र 27 वर्ष, निवासी कोसमी, थाना बिश्रामपुरी, जिला कोंडागांव (छ.ग.)
कार्यवाही में सहयोगी अधिकारी:
प्रआर. शिव शंकर ठाकुर, आर. चंडीकेश्वर चौहान एवं टिकेश्वर साहू का विशेष योगदान रहा।
धमतरी पुलिस अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध निरंतर अभियान चला रही है और आगे भी इस प्रकार की सख्त वैधानिक कार्यवाही जारी रहेगी