अवैध रेत परिवहन पर हुई कार्रवाई खनिज विभाग ने जप्त किया हाइवा और ट्रैक्टर

4

धमतरी | कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा गत सप्ताह शिकायत पर कार्यवाही की गई। इस दौरान कुरुद क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन करते हुए 1 हाइवा 1 ट्रैक्टर मगरलोड के गाड़ाडीह से एवं 2 ट्रैक्टर करेली छोटी से जप्त किया गया।

इन पर खान और खनिज ( विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 तथा छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के तहत कार्यवाही करते हुए जप्त कर अभिरक्षा में मगरलोड थाने और कुरुद मंडी में रखा गया है | खनिज विभाग द्वारा जिले में लगातार अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर कार्यवाही किया जा रहा है |