अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले युवक पर की गयी कार्यवाही

3

धमतरी पुलिस थाना कुरूद द्वारा अवैध रूप से शराब की बिक्री हेतु, परिवहन करते युवक को रंगे हाथों पकड़कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल, आरोपी से 33 पौवा देशी शराब कीमती 3300/- रूपये एवं प्रयुक्त मोटरसाइकिल कीमती 35,000/- रूपये,कुल 38,300/-रूपये किया गया जप्त

धमतरी | जिले के पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशन में जिले में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में कल रात्रि थाना कुरूद के सउनि.अजय बनारसी द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान सोनालिका ट्रैक्टर शोरूम के सामने एनएच-30 कुरूद क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक को रोका गया। पूछताछ एवं तलाशी लेने पर युवक के पास से 33 पौवा देशी मसाला शराब (कीमत लगभग ₹3,300/-) अवैध रूप से परिवहन करते पाया गया।
आरोपी का नाम:
नाम – यशवंत वर्मा
पिता – खूबलाल वर्मा
उम्र – 24 वर्ष
पता – कारगिल चौक, भारत ऑटो सेंटर के आगे, कुरूद आरोपी के कब्जे से अवैध शराब के साथ एक पुरानी मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स (CG-04-LT-2030) कीमत लगभग ₹35,000/- भी जप्त की गई। संपूर्ण जप्ती की अनुमानित कीमत ₹38,300/- है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना कुरूद में अपराध क्रमांक 162/25, धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड लेकर जेल भेजा गया।