
मकई चौक गार्डन परिसर धमतरी के पास अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे आरोपी के विरुद्ध थाना धमतरी द्वारा की गई वैधानिक कार्यवाही, आरोपी से 42 पौवा देशी प्लेन,मशाला शराब किमती 4340/- रुपये एवं बिक्री रकम 3130/- रूपये जुमला 7470/- रुपये किया गया जप्त, आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली पुलिस द्वारा धारा 34(2)ख आब०एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
धमतरी | पुलिस द्वारा अवैध रुप से शराब बिक्री किये जाने की सूचना पर थाना सिटी कोतवाली टीम जाकर रेड कार्यवाही की गई। जहां मकई चौक मकई गार्डन परिसर में छोटू उर्फ चूड़ामन बंजारे नाम का व्यक्ति अपने पास अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा था हमराह स्टॉफ एवं गवाहों के समक्ष आरोपी छोटू उर्फ चूड़ामन बंजारे पिता राम प्रसाद बंजारे के पास से 42 पौवा देशी प्लेन एवं मशाला शराब प्रत्येक में 180 MLभरी हुई कीमती 4340/- रूपये बिक्री रकम 3130/- रूपये जुमला 7470/-रूपये गवाहों के समक्ष जब्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अप.क्र.406/24 धारा 34 (2)ख आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपी का नाम- छोटू उर्फ चूड़ामन बंजारे पिता राम प्रसाद बंजारे उम्र 36 वर्ष साकीन गौरव चौक मकेश्वर वार्ड धमतरी,जिला धमतरी (छ.ग.)उक्त कार्यवाही में थाना सिटीकोतवाली धमतरी प्रआर. रवि जगने,हरीश साहू,आरक्षक गिरिश मिश्रा, महेंद्र सिन्हा,भागवत खांडेकर,महिला आर. प्राची गुप्ता का विशेष योगदान रहा।