अवैध रुप से शराब बेचने वाले आरोपी के विरुद्ध की गई कार्यवाही

45

धमतरी पुलिस,थाना सिहावा द्वारा ग्राम गढडोंगरी,नयापारा में अवैध रुप से शराब बेचने वाले आरोपी के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही, आरोपी से कुल 140 पौवा देशी प्लेन शराब,14 पौवा अंग्रेजी गोवा व्हीस्की,19 पौवा मैक्डावल नं.01एवं 09 नग सिम्बा कंपनी का बियर जुमला 21,850/-रूपये जप्त कर,धारा 34 (2) आब०एक्ट के तहत की गई कार्यवाही, धमतरी पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर की जा रही है वैधानिक कार्यवाही

 धमतरी | पुलिस थाना सिहावा को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गढडोंगरी नयापारा में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री की जा रही हैं,जिसकी सूचना पर पुलिस द्वारा शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी भुनेश्वर पदमाकर के घर के पीछे बाड़ी से आरोपी के कब्जे से कुल 140 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 12,600/- रुपये,14 पौवा अंग्रेजी गोवा व्हीस्की कीमती 2520/-रूपये,19 पौवा मैक्डावल नं.01 कीमती 4750/- रु. 09 नग सिम्बा कंपनी का बियर कीमती 1980/- रूपये जुमला 21,850/-रूपये जप्त कर,आरोपी के विरूद्ध थाना सिहावा में अप० क्र० 135/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

आरोपी का नाम-: भुनेश्वर पदमाकर,पिता स्व.महेत्तर पदमाकर,उम्र 41 वर्ष,साकीन नयापारा गढडोंगरी,थाना सिहावा,जिला-धमतरी (छ०ग०) सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिहावा उनि. उमाकांततिवारी,सउनि. सोहनचंद आर्य,प्रआर. रामकुमार कमलवंशी, हरीश साहू आरक्षक भागवत खांडेकर, ओम प्रकाश निषाद महिला आरक्षक प्राची गुप्ता का विशेष योगदान रहा।