
आरोपियों के कब्जे से 07 नग मवेशी किमती 37500/- रूपये व एक पीकअप वाहन सीजी 05 डी.1870 किमती 1,50,000/- कुल किमती 1.87,500/- रूपये किये जप्त
पुलिस अधीक्षक ने अवैध मवेशी परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करने के लिए दिये हैं सख्त निर्देश
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा अवैध पशुओं के परिवहन पर लगाम लगाने हेतु जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को सतत निगाह रखन व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
धमतरी | अति० पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी नगरी मयंक रणसिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक अरूण साहू द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित किया गया जो दिनांक 28-29.07.2023 के दर० रात्रि में रात्रि गस्त के दौरान मुखबीर की सूचना क्र. सीजी 05 डी 1870 में 02 आरोपियों द्वारा अवैध रूप से कत्लखाना ले जाने ये परिवहन करते पाये जाने पर रानीदुर्गावती चौक जंगलपारा नगरी के पास एक कर मवेशियों का पशु चिकित्सक नगरी से डॉक्टरी परीक्षण कराकर मवेशियों को गौशाला में सुरक्षार्थ रखा गया हैं।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना नगरी के अप.क्र.107/23 एवं छत्तीसगढ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम, 2004 के धारा 04,06,10 एवं पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम,1960 के धारा 11 के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजी जा रही है।
नाम आरोपीगण-:
01. देवेन्द्र कुमार साहू पिता इतवारी राम साहू उम्र 25 वर्ष ग्राम बटनहरा
थाना नगरी जिला धमतरी (घ०ग०)
02. मुरली लाल साहू पिता जयलाल साहू उम्र 35 वर्ष साकिन बटनहरा
थाना नगरी जिला धमतरी (छ०ग०)
दोनों आरोपियों के विरुद्ध
उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में सउनि०श्रीराम पटेल,अनिल यदु,तानसिंग साहू,आरक्षक पंकज प्रधान, डेनेश्वर बाबू टण्डन थाना नगरी का विशेष योगदान रहा।