
धमतरी| जिला धमतरी के अंतर्गत विभिन्न थाना छेत्रों में आये दिन सैकड़ो गौ वंश की भारी मात्रा में तस्करी हो रही है जिसके खिलाप आज धर्मसेना द्वारा पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा गया, जिले में आये दिन धर्मसैनिको द्वारा प्रसासन के सहयोग से गौ वंश पकड़े जाते हैं पर कड़ी कार्रवाई नही हो पाती हैं कई थाना के स्टाफ जो है गो तस्करो से मिले हुए है जो सूचना को तस्करो तक पहुचाते है जिनसे मौके से फरार हो जाते हैं
कुछ थाने अंतर्गत बड़े बड़े वाहनों में सैकड़ो गौ वंश ठूस ठूस के भरकर अवैध तस्करी को अंजाम दिया जाता हैं ओर कई गो वंश वाहन में ही मर जाते हैं इस प्रकार से आये दिन गौ तस्करी पूरे जिले में चरम सीमा में है जिसको रोक लगवाने धर्मसेना हर बार प्रसासन से मांग करती हैं! गौ सेवको ने पुलिस अधीक्षक से बोराई_बोराई से उड़ीसा मार्ग से , नगरी नगरी में वाहन व सिहावा रोड ,दुधावापैदल कोंडागांव सीमा,केरेगांव_बकरूमनाला नगरी रोड ,पीपरछेड़ी बाजरकुरीडीह से केरेंगाव , मगरलोड_विजयपुर(मोहन्दी) रात्रि पर वाहन से,मोहन्दी से सिंगपुर दुगली मार्ग , कपालफोडी से हतबन्द मार्ग होते गरियाबंद,मगरलोड से पठार से सिंगपुर मार्ग पैदल,अर्जुनी_धौराभाटा पूरी (सम्बलपुर) में वाहन से पीपरछेड़ी (भोथळी)में वाहन लोड,कुरुद _कुरुद से नहर पार गागरापुल में वाहन से होने वाली तस्करी की विस्तृत जानकारी देकर कठोर कार्यवाही की मांग की है मांग पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन गौ सेवको द्वारा करने की बात कही है , आज के इस ज्ञापन सौपने में धर्म सेना जिला संयोजक रिन्कू सेन,सह संयोजक -दीपक सार्वा,जिला गौ रक्षा प्रमुख-पुष्पेन्द्र साहू,नामदेव राय, संजय सिन्हा, चेतन साहू,खूबलाल ध्रुव,आदि उपस्थित रहे।