धमतरी पुलिस थाना अर्जुनी द्वारा अवैध गांजा तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर,उनके विरुद्ध धारा – 20 (बी)ii (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही, आरोपियों के कब्जे से 05 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 50,000/- रु०प्रयुक्त मो० सा०कीमती 10,000/- रू० जुमला 60,000/रूपये किया गया जब्त, धमतरी पुलिस द्वारा अवैध गांजा,अवैध शराब अवैध कारोबारियों पर लगातार की जा रही है कार्यवाही
धमतरी | पुलिस अधीक्षक द्वारा कानुन व्यवस्था एवं अपराधों के नियत्रंण एवं रोकथाम करने एवं समय समय पर पुलिस को आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए एवं संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों पर सतत् निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है। उसी तारतम्य में धमतरी पुलिस,अर्जुनी थाना द्वारा हमराह के साथ शासकीय वाहन से पेट्रोलिंग डियूटी पर रवाना होकर ग्राम संबलपुर के तरफ रवाना हुई थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली की दो व्यक्ति मोटर सायकिल में धमतरी की ओर से आ रहे हैं जिनके पास अवैध गांजा रखने की सूचना पर तत्काल संबलपुर के पास पहुंचकर धमतरी की ओर से आने वाले मोटर सायकिल की चेकिंग किया जा रहा थी। उसी समय एक मोटर सायकल सीटी-100 क्र०सीजी.10- EA-1682 जो धमतरी से रायपुर की ओर जा रही थी। जिसे रोककर पूछताछ करने पर मोटर सायकल चालक ने अपना नाम रमेश सूर्यवंशी एवं रजनीकांत उर्फ पंकज सूर्यवंशी के कब्जे से एक लाल,काला रंग के पिट्ठू बैग के अंदर भूरा रंग के टेप से लिपटा हुआ 05 किलोग्राम गांजा कीमती 50,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सीटी-100 क्र.10 EA- 1682 कीमती 10,000/- रूपये कुल जुमला कीमती 60,000/- रूपये जब्त कर,आरोपियों को कृत्य नारकोटिक्स एक्ट के अपराध के पाये जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना अर्जुनी में अप. क्र.246/24 धारा – 20 (बी)ii (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपीगण रमेश सुर्यवंशी एवं रजनीकांत उर्फ पंकज सुर्यवंशी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
नाम गिरफ्तार आरोपीगण | (01) रमेश सुर्यवंशी पिता रहस लाल सुर्यवंशी उम्र 29 वर्ष सा० पौंसरा थाना कोनी जिला बिलासपुर (छ०ग०), (02)-रजनीकांत उर्फ पंकज पिता नर्मदा प्रसाद कान्तीकर सुर्यवंशी उम्र 20 वर्ष सा० भरारी थाना रतनपुर जिला(छ.ग.) उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी निरीक्षक सन्नी दुबे,उप निरीक्षक कपिश्वर पुष्पकार, सरिता मानिकपुरी,सउनि. उत्तम निषाद, प्रधान आरक्षक भुनेश्वर साहू, आरक्षक खेमू हिरवानी, तेजराम साहू, प्रशांत पांडेय, प्रदीप साहू का विशेष योगदान रहा।