अवरी में अवैध शराब बिक्री कर रहे आरोपी के विरुद्ध की गई कार्यवाही

14

धमतरी पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी,ग्राम अवरी में अवैध शराब बिक्री कर रहे आरोपी के विरुद्ध बिरेझर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही, आरोपी से कुल 34 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 3400/- रूपये एवं बिक्री रकम 520/- रूपये जुमला 3920/- रूपये जप्त कर,धारा 34 (2)आब०एक्ट के तहत कार्यवाही कर,भेजा गया जेल

 धमतरी | पुलिस चौकी बिरेझर को मुखबिर के सूचना मिली की ग्राम अवरी में खिलावन कुमार चेलक ग्राम अवरी द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा हैं की सूचना के आधार पर पुलिस चौकी बिरेझर द्वारा तत्काल ग्राम अवरी में जाकर शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी खिलावन कुमार चेलक पिता महेश राम चेलक उम्र 23 वर्ष ग्राम अंवरी के कब्जे से प्लास्टिक बोरी के अंदर 34 पौवा देशी मशाला शराब प्रत्येक में 180-180 एमएल भरी हुई सीलबंद कुल 6.120बल्क लीटर कीमती 3400/- रूपये एवं बिक्री रकम 520/- रुपये जुमला रकम 3920/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध चौकी बिरेझर थाना कुरूद में धारा 34 (2)आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

आरोपी का नाम-: खिलावन कुमार चेलक पिता महेश राम चेलक उम्र 23 वर्ष ग्राम अंवरी चौकी बिरेझर,थाना कुरूद,जिला धमतरी (छ०ग०) धमतरी पुलिस द्वारा अवैध शराब जुआ,सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी बिरेझर से प्रआर.हेमु साहू, सैनिक गोवर्धन लहरे, भूनेश्वर साहू का विशेष योगदान रहा।