अलग-अलग स्थानों से तीन सटोरिये गिरफ्तार, 27710 नगदी रकम, सट्टा-पट्टी, तीन मोबाइल जब्त 

266

धमतरी |पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू द्वारा असामाजिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही कर उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु स्पष्ट निर्देश दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के दिशा-निर्देश में असामाजिक कृत्य में संलिप्त व्यक्तियों को रंगेहाथ पकड़कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने नवीन पुलिस टीम गठित कर धरपकड़ हेतु रवाना किया गया।

पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर अंकों के आधार पर रुपए पैसों का दांव लगाकर सट्टा नामक जुआ खिलाते हुए 3 सटोरियों प्रेम कुमार रजक पिता रुपेश रजक उम्र 19 वर्ष साकिन बजरंग चौक टिकरापारा धमतरी, गजेंद्र रजक पिता अरुण कुमार रजक उम्र 32 वर्ष साकिन बजरंग चौक टिकरापारा धमतरी, अरुण कुमार रजक पिता जोहन राम रजक उम्र 54 वर्ष साकिन बजरंग चौक टिकरापारा धमतरीको रंगे हाथ पकड़कर उनके कब्जे से कुल 27710 रुपए नगद, हजारो रुपए की सट्टा-पट्टी एवं 3 नग मोबाइल जप्त किया  गया | असामाजिक कृत्यों में संलिप्त ये लोग हाईटेक तरीके अपनाते हुए मोबाइल का उपयोग कर अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे हैं।