अयान,शिफा का जज्बा देख,कायल हुए वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा,बच्चों को सम्मानित कर आशीर्वाद के साथ दिए ईदी,

195

रायपुर | रोजा इफ्तार में अयान ख़्वाजा,व शिफा ख़्वाजा वा तालिश ख्वाजा सड्डू निवासी ने रमजान के पावन पर्व महीने 30 दिन का पूरा रोज़ा मुकम्मल किया |  जहाँ करीब 15 घंटो का रोजा (निर्जला उपवास) रखने के लिए इस चिलचिलाती धूप में बड़े बड़े लोगों का पसीना छूट जाता है |

लोग हिम्मत नहीं जुटा पाते ऐसे में वहीँ ये मासूम बच्चो ने रोजा रखकर सबको हैरान कर दिया | आप को बतादें इस साल रमज़ान अप्रेल माह की भीषण गर्मी में आया इसके बावजूद बड़ों और बच्चों में अपने रब के लिए इबादत और रोज़ा रखने का हौसला जज़्बा मज़बूती के साथ कायम है। इस बात की जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा हुई तो उन्होंने बच्चो की हौसला अफजाई के लिये पुरस्कार देकर सम्मनित किया साथ ही उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देकर ईदी भी दी।