
धमतरी। अम्बा चौक महंत घासीदास वार्ड में आयोजित श्रीमद भागवत कथा का समापन गुरूवार को हुआ। दोपहर में गीता प्रवचन और तुलसी वर्षा के बाद पंडित वीरेन्द्र वैष्णव की अगुवाई में यज्ञ पूर्णाहूति हुई। इसके बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
उल्लेखनीय है कि बनिया तालाब पार में पहली बार श्रीमद भागवत का आयोजन किया गया, जिसे लेकर वार्डवासियों में भारी उत्साह रहा। 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक वृंदावन के गुरूकुल श्रीधाम से पधारे पंडित वीरेन्द्र वैष्णव ने कथा सुनाई, जिसे सुनने के लिए रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। कथा सुनने के लिए शहर के जनप्रतिनिधि विधायक रंजना साहू, महापौर विजय देवांगन, पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा, इंदर चोपड़ा, विपिन साहू, मोहन लालवानी समेत अनेक जनप्रतिनिधियों ने कथा पंडाल में पहुंचकर भागवत कथा का श्रवण किया।
अंतिम दिन गुरूवार को यज्ञ पूर्णाहुति हुई। पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर पार्षद संजय डागौर, प्रकाश सिन्हा, महिला मंडल की प्रमुख ज्योति पटेल, मालती पटेल, तारा मोहबे, सीमा नाग, लता नाग, गायत्री प्रजापति, कौशिल्या नाग, शशि साहू, रामेश्वरी सिन्हा, पूजा नाग, प्रभा नाग, पूजा नाग, शारदा मोहबे, चंचल मोहबे, अर्जुन नाग, बबलू यादव, डा. गजेन्द्र पटेल, डा. धर्मेन्द्र सिन्हा, शैलेन्द्र नाग, मनोज नाग, उमेश ढीमर, शेषनारायण कोसरिया, सुनील प्रजापति, दयाराम लहरे, धन्नू पटेल, राजेश पटेल, अर्जुन सिन्हा समेत बड़ी संख्या में वार्डवासी शामिल हुए।