Home Latest अमेरिका से आकर कृष्णाबेन ने विशेष बच्चों को दीवाली का उपहार...

अमेरिका से आकर कृष्णाबेन ने विशेष बच्चों को दीवाली का उपहार दिया

धमतरी | अमेरिका निवासी,कृष्णाबेन वलिया मायके धमतरी भ्रमण पर आईं थीं।उन्होंने मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक में आकर विशेष बच्चों को दीवाली के उपहार स्वरूप शर्ट एवं टी शर्ट भेंट किया।
प्रथमतः बच्चों ने स्वागत गीत व पुष्पगुच्छ से अतिथियों का स्वागत किया। और सचिव स्नेहा राठौड़ ने सभी प्रशिक्षको से उनका परिचय करवाया और बच्चों की शैक्षणिक और कला एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी अतिथियों को दी।
श्रीमती वलिया, धमतरी के पूर्व विधायक स्व. जयाबेन दोशी की बेटी हैं। और उन्होंने विदेश में रहते हुए भी धमतरी की लड़कियों की पढ़ाई में शैक्षणिक सामग्री देकर भविष्य निर्माण एवं दिव्यांग और जरूरतमंदों को पान ठेला, फल ठेला आदि प्रदान कर जीवनयापन में तथा अन्य अनेक समाज सेवा कार्यों में सहयोगी बनीं हैं। दीपावली के अवसर को देखते हुए उन्होने सार्थक के विशेष बच्चों को नए टी शर्ट देने का विचार किया। और स्कूल आकर स्नेहपूर्वक ये उपहार बच्चों को दिया।


इन्हें पाकर ,बच्चो के खिले- खिले चेहरे देख कृष्णाजी और भावना बेन दोशी जी आनंदित और भावुक हो गईं।
खास बात ये रही कि, उन्होने सभी बच्चो को उनकी सही साइज के टी शर्ट प्रदान किये।
सार्थक के बच्चों को दीपावली का यह उपहार बहुत पसंद आया और उन्होंने थैंक्यू कहा। कार्यक्रम का संचालन कर रहीं सचिव स्नेहा राठौड़ ने अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शित किया। इस अवसर पर सुभाष मलिक, मैथिली गोडे, गीतांजलि गुप्ता, स्वीटी सोनी, देविका दीवान, सुनैना गोडे उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version