
अमृत सरोवर निर्माण स्थल पर ही डाॅ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती मनाई गई
नगरी। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना भारत की आजादी का 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के तहत देश के सभी ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर का निर्माण किया जा रहा है । इसी के तहत धमतरी जिले में 75 अमृत सरोवर का निर्माण किया जा रहा है । नगरी जनपद पंचायत को 32 अमृत सरोवर लक्ष्य के तहत ग्राम पंचायत मोदे में अमृत सरोवर का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी कार्य पूर्णता के दिन आज बाबा साहब डाॅ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर जनपद पंचायत के अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, जनपद सदस्य मन्नू यादव, ग्राम पंचायत मुनईकेरा के सरपंच महेंद्र नेताम, मोदे के सरपंच मिथिलेश श्रीमाली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एल एन पटेल, मनरेगा के परियोजना अधिकारी आयुष झा एवं उनके कर्मचारी भूतही तालाब में श्रमदान किया। जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, सीईओ पटेल एवं सरपंच महेन्द्र नेताम ने अमृत सरोवर निर्माण और बाबा साहब डाॅ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर ग्राम वासियों को शुभकामनायें देते हुए अच्छे काम के लिए प्रेरित किया।
जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम और सरपंच मुनईकेरा महेन्द्र नेताम ने श्रमदान कर रही 60 वर्षीय केशरबाई श्रीमाली से कुशलक्षेम पूछते हुए प्रणाम किया और पेंशन आदि के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान ग्राम पटेल शत्रुघ्न कश्यप, ग्राम सभा अध्यक्ष सखाराम कश्यप, गायता मोतीलाल कश्यप, उप सरपंच लक्ष्मी कश्यप, लक्षमण पुजारी, गन्नूलाल साहू,महेश साहू, मेट मनोज कश्यप, रोहिणी श्रीमाली, भगवती साहू सहित ग्राम मोदे के सभी जाॅबकार्डधारी, समाजसेवी, ग्रामीणों के साथ-साथ नौजवानों का विशेष योगदान रहा।