अमृत सरोवर के तट पर मनरेगा मजदूरों के साथ निशु चंद्राकर ने खाई बोरे बासी

127

धमतरी | अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की अपील पर धमतरी जिले के जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकार नेगंगरेल डुबान क्षेत्र की ग्राम पंचायत अरौद डू. के आश्रित ग्राम किशनपुरी मे अमृत सरोवर के तट पर मनरेगा मजदूरों के साथ बोरे बासी का जायका लिया।

सभी ने छत्तीसगढ़ी खानपान और व्यंजन को बढ़ावा देने तथा श्रमिकों के सम्मान में बोरेबासी खाकर छत्तीसगढ़ शासन के इस पहल की सराहना भी की।