Home घटना अभिनेत्री मालवी मल्होत्रा पर जानलेवा हमला, धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती 

अभिनेत्री मालवी मल्होत्रा पर जानलेवा हमला, धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती 

मुंबई | कई हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियल में काम करने वाली अभिनेत्री मालवी मल्होत्रा पर जानलेवा हमला हुआ है. हमले के बाद मालवी मल्होत्रा का मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मालवी मल्होत्रा के एक पुराने दोस्त ने ही उनपर जानलेवा हमला करते हुए चाकू से शरीर पर किए तीन वार हैं. इस मामले को लेकर मुबई के वर्सोवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है. फिलहाल इलाज के बाद अब अभिनेत्री की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.मालवी मल्होत्रा तेलगू और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके साथ ही हिंदी फिल्मों में भी उन्होंने काम किया है. उन्होंने कलर टीवी पर उड़ान शो में भी काम किया है. मालवी डीएवी सीपीएस स्कूल मंडी की छात्रा रहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने छह माह एक्टिंग कोर्स मुंबई से किया है. मालवी को कविताएं लिखने का शौक है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version