अभनपुर में भीषण सड़क हादसा: बस की टक्कर से तीन की मौत, छह गंभीर रूप से घायल

114

रायपुर/अभनपुर। जुलाई माह की शुरूआत में ही सुबह एक सड़क हादसा सामने आया है। रॉयल बस क्रमांक सीजी 04 E 4060 जो जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी, वह अभनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केंद्री के पास हाईवे पर एक वाहन से भिड़ गई। इस भीषण दुर्घटना में मौके पर ही दो पुरुष और एक महिला की  मौत हो गई, जबकि छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतकों की पहचान अजहर अली 30 वर्ष, निवासी सरगीपाल, कोंडागांव, बलराम पटेल 46 वर्ष, निवासी कुम्हारपारा, जगदलपुर और बरखा ठाकुर 31 वर्ष, निवासी ग्राम गुरूडीह, थाना तुमगांव, जिला महासमुंद के रूप में की गई है।

वहीं हादसे में घायल यात्रियों में धनीराम सेठिया 30 वर्ष, गणेश्वर प्रसाद बर्मन 49 वर्ष, तीजन यादव 23 वर्ष, भूषण निषाद 21 वर्ष, सुमन देवी 60 वर्ष और संध्या कुमार 30 वर्ष, निवासी हाउसिंग बोर्ड, थाना बोधघाट, जगदलपुर है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। हादसे के कारणों की जांच जारी है।