अब भखारा में व्हाट्सएप मैसेंजर के माध्यम से सट्टा खिलाते दो सटोरिये पकड़े गये

259

धमतरी | पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू द्वारा असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों एवं आईपीएल मैच के दौरान सट्टा खिलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने एवं उनके क्रियाकलापों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए गए है। इस दौरान  23 अक्टूबर  की दरम्यानी रात्रि मुखबीर से सूचना मिली कि भखारा बस स्टैंड के पास स्थित डेली नीड्स की दुकान में आईपीएल क्रिकेट मैच में हार-जीत पर रुपए का दांव लगाकर मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिला रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी भखारा कोमल नेताम के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित कर तत्काल सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में संयुक्त टीम द्वारा गवाहों को अपने साथ लेकर मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर रेड  की कार्यवाही की | बस स्टैंड के पास स्थित मुकेश डेली नीड्स की दुकान में 2 व्यक्ति पुलिस को देखकर अपना मोबाइल छिपाने का प्रयास करने लगे जिनकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पकड़कर पूछताछ की गई | मोबाइल चेक करने पर पाया गया कि दोनों व्यक्ति धर्मेंद्र कुमार साहू पिता अनिल साहू उम्र 25 वर्ष,मुकेश निर्मलकर पिता कुमार निर्मलकर उम्र 23 वर्ष  दोनों निवासी वार्ड क्रमांक 6 महावीर चौक भखारा अपने मोबाइल के माध्यम से चेन्नई सुपर किंग्स विरुद्ध मुंबई इंडियंस के बीच चल रहे आईपीएल मैच में टीम की हार-जीत पर रुपये पैसों का दांव लगाकर व्हाट्सएप मैसेंजर के माध्यम से सट्टा खिलाते रंगे हाथ पकड़े गये।  उनके कब्जे से 2 नग मोबाइल एवं नगदी रकम 24100 रुपए जब्त किया गया | आरोपियों के खिलाफ  धारा 4(क) जुआ एक्ट  के तहत कार्यवाही की गई है |