नाबालिग बालिका आरोपी के कब्जे से की गई बरामद, आरोपी गिरफ्तार – चौकी बिरेझर पुलिस की कार्यवाही
धमतरी | पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 18 मई को चौकी बिरेझर थाना कुरूद क्षेत्रांतर्गत ग्राम की एक नाबालिग बालिका रात्रि घर से बिना बताए कहीं चले जाने तथा उसके परिवार वालों द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाने की आशंका व्यक्त करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिस पर पुलिस अधीक्षक धमतरी ने अपहृत नाबालिग बालिका एवं अज्ञात आरोपी की तत्काल पतासाजी कर वैधानिक कार्यवाही करने चौकी प्रभारी बिरेझर उपनिरीक्षक शांता लकडा को निर्देशित किया गया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद रश्मिकांत मिश्र के मार्गदर्शन में अपहृत नाबालिग बालिका व अज्ञात आरोपी की पता तलाश किया जा रहा था | ग्राम भैसबोड़ निवासी रमेश साहू पिता सुकालू साहू के द्वारा अपहृत नाबालिग बालिका को बहला-फुसला कर, शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ भगाकर ले गया है, पुलिस टीम के द्वारा उसके घर में दबिश देने पर अपहृत नाबालिग बालिका