
धमतरी| तहसील कार्यालय नगरी का आज अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल ने आकस्मिक निरीक्षण कर राजस्व प्रकरणों की प्रगति की जायज़ा लिया। इस दौरान सीमांकन का एक प्रकरण लंबित पाया गया जिसे इस महीने के भीतर निराकृत करने का निर्देश दिया। इस दौरान कोटवारों को वितरित किया जाने वाला नाजिर के पास लंबित पाया गया जिसे शीघ्रता से बांटने के निर्देश उन्होंने दिए। साथ ही आरबीसी 6-4 के तीन प्रकरण ऑफलाइन दर्ज पाए गए, जिसे ऑनलाइन एंट्री कराने के लिए कहा। इस दौरान तहसील कार्यालय में राजस्व संबंधी अलग अलग कार्य से आए ग्रामीण भुनेश्वर लाल, छबिलाल और हेमलाल जायसवाल से अपर कलेक्टर ने जानकारी लेकर उनके प्रकरणों का नियमानुसार व समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश तहसीलदार को दिए।