अपराध में संलिप्त व्यक्तियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा: एसपी राजभानु

477

धमतरी |पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को 493773.com News For Everyone  से चर्चा करते हुए एसपी बीपी राजभानु ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा  रही है | इसके लिए जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया गया है| धमतरी की शांत फिजां में जहर घोलने वालों को बख्शा नहीं जायेगा | कुछ माह से शहर में चाकूबाजी की घटनाएँ सामने आई है |आज की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में है | इस सवाल के जवाब  में उन्होंने कहा कि नशा सिर्फ सिगरेट व शराब तक सीमित नहीं रहा बल्कि वर्तमान समय में कोकीन, हेरोइन, गांजा, चरस, नशीली दवाई आदि का नशा युवाओं को तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रहा है । यह समाज के विकास में बाधक है | शराब और नशा भी चाकूबाजी का एक  कारण है | नशे में आकर आज युवा कोई भी घातक कदम उठा लेते है | जिले में  चाकूबाजी  की घटना सामने आई है | पुलिस ने इस  मामले पर तत्काल कार्यवाही की है | आईपीएल  मैचों  के दौरान जिले में सट्टाबाजी के इस सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले पर अपने सूचना तंत्र के माध्यम से त्वरित कार्यवाही की है | सट्टाबाजी, जुआ और असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी | दीपावली पर्व को लेकर पुलिस पूरी तरह से चौकस है | पुलिस अपना काम पूरी ईमानदारी से कर रही है | उन्होंने आगे कहा कि जनता पुलिस को अपना मित्र समझे| अपने आसपास कोई भी घटना या दुर्घटना होती है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें| पुलिस आपके सहयोग के लिए है | उन्होंने आगे कहा कि  जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्रामवासियों से मिलकर यातायात नियमों का पालन करने व किसी भी प्रकार की घटना-दुर्घटना होने पर सूचित करने की भी समझाइश दी जा रही है | सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर पेट्रोलिंग वाहन समय में मौके पर पहुंचकर जरूरतमंद एवं घायल व्यक्तियों की मदद कर रही है।