सार्वजनिक जीवन में प्रभु श्री राम सबको सेवा भाव की ऊर्जा प्रदान कर पद पैसा प्रतिष्ठा के अहंकार से रखें दूर-: विजय मोटवानी
धमतरी | दशहरा महोत्सव की बधाई देते हुए शुभकामनाएं देकर पार्षद विजय मोटवानी ने कहा है कि समाज में सर्वत्र सुख, शांति ,खुशहाली बिखेरने का पर्व विजयदशमी प्रत्येक वर्ष में इस बात का अहसास कराता है कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम ने अहंकारी रावण का नाश करते हुए समाज को यह संदेश दिया है की जीत हमेशा सत्य की होती है |अन्याय हमेशा परास्त हुआ है। श्री मोटवानी ने आगे शहर के सुख समृद्धि शांति तथा विकास के लिए भगवान राम से प्रार्थना करते हुए सार्वजनिक जीवन में सभी को पद पैसा प्रतिष्ठा के अहंकार से दूर होकर सेवा भाव में आगे बढ़कर लगे रहने हेतु आज के इस महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक पौराणिक त्योहार से प्रेरणा लेकर शपथ लेने की बात कही है।