अनुसूईया साहू  द्वारा जिला अस्पताल को व्हील चेयर दान में दिए

209

धमतरी | संतराम की स्मृति में धर्मपत्नी श्रीमती अनुसूईया साहू कोसमर्रा निवासी के द्वारा व्हीलचेयर जिला चिकित्सालय धमतरी को कबीर ब्रह्मचारिणी आश्रम पोटियाडोह के अध्यक्ष समिष्टि साहेब स्वर्गीय संतराम के पुत्री साध्वी समीक्षा साहेब एवं साध्वी सुचेता साहेब प्रेम सोनवानी डॉ गुरुशरण साहू नेत्र चिकित्सा अधिकारी सिविल सर्जन डॉक्टर ए के तोडर,राकेश थापा जिला सलाहकार की उपस्थिति में किया भेंट गया ।
जिला अस्पताल धमतरी के तरफ से साधुवाद दिया गया ।