
धमतरी | जिला सहकारी संघ धमतरी के तत्वाधान में जिले के 74 लैंप्स व पैक्स के नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारियों का एकदिवसीय प्रशिक्षण 30 जुलाई 2025 को नीलामी परिसर वन विभाग धमतरी में आयोजित किया गया, जिसमें पदाधिकारियों के अधिकार एवं कर्तव्य, नेतृत्व विकास, सहकार से समृद्धि एवं कृषि संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रंजना डीपेंद्र साहू पूर्व विधायक धमतरी, अध्यक्षता मीना साहू सभापति सहकारिता जिला पंचायत धमतरी, विशिष्ट अतिथि डेमू साहू पूर्व सरपंच, अति विशिष्ट अतिथि प्रदीप ठाकुर उपायुक्त सहकारिता, पी सी ध्रुव मुख्य कार्यपालन अधिकारी छग राज्य सहकारी संघ रायपुर, डॉ ए एन दीक्षित प्रवक्ता एवं पूर्व प्राचार्य पीजी कॉलेज, डॉ ईश्वर सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक केवीके धमतरी, सुश्री सुमन ध्रुव सहायक आयुक्त सहकारिता, बलराम पुरी गोस्वामी नोडल अधिकारी एवं अन्य अतिथि सी पी साहू प्राधिकृत अधिकारी जिला सहकारी संघ धमतरी, डॉ दीपिका चंद्रवंशी उद्यानिकी विभाग, पूर्णिमा घानेकर एससीआई, लाल बहादुर सिंह फील्ड ऑफिसर इफको, किशन यदु शाखा प्रबंधक मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ समस्त अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रंजना साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि समस्त मनोनीत प्राधिकृत अधिकारियों का चयन कर योग्य व्यक्तियों को ही जिम्मेदारी दी गई है। वर्तमान परिपेक्ष में सहकारिता को समझना एक टेढ़ी खीर है। सहकारिता में एक दूसरे को समझना और कार्य करना एक चुनौती पूर्ण कार्य है। आशा है कि पदाधिकारी अपने ज्ञान एवं अनुभव का उपयोग कर किसानों के हित के लिए उत्कृष्ट कार्य करके उन सभी के बीच यादगार रहेंगे। इसी कड़ी में मीना साहू ने कहा कि सहकारी क्षेत्र में कृषकों को जो खाद बीज की समस्याएं आती है उनका त्वरित निदान किया जाना चाहिए। प्रदीप ठाकुर उपायुक्त सहकारिता ने बताया कि जिला संघ धमतरी अपने उद्देश्य के अनुरूप समस्त सहकारी संस्थाओं हेतु समय-समय पर वृहद प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करती रहती है, जो पदाधिकारी के नेतृत्व क्षमता में विकास हेतु लाभप्रद होता है। सहकारिता की भावना के साथ निरंतर आगे बढ़ते रहने से ही सहकारिताएं सफल हो सकती है। बलरामपुरी गोस्वामी ने बताया कि मिलजुलकर कार्य करने का नाम ही सहकार है। हमें सहकारिता को सफल बनाने के लिए संकल्पित होना होगा। सहकारिता भारतीय कृषि की जीवन रेखा है। भारतीय कृषकों की उन्नति के लिए सहकारिता विभाग निरंतर प्रयासरत है। पीसी ध्रुव ने बताया कि सहकारिता ने कृषकों को ऋण जाल से मुक्त कराया है, जिसके फलस्वरूप शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण वितरण हो रहा है। जिला संघ के प्राधिकृत अधिकारी सीपी साहू ने जिला संघ के क्रियाकलापों से अवगत कराया। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ डॉ ए एन दीक्षित ने अपने वक्तव्य में कहा कि सौभाग्यशाली व्यक्तियों को ही उनकी योग्यता के आधार पर मनोनीत कर विशिष्ट एवं पूर्ण कुशलता पूर्वक कार्य करने हेतु यह उपयुक्त अवसर प्राप्त होता है जिसमें से आप सभी हैं। सहकारिता में शिक्षण और प्रशिक्षण का बहुत अधिक महत्व है । अद्यतन बने रहने के लिए निरंतर प्रशिक्षण लेना भी आवश्यक है। वर्तमान में सभी पैक्स में मॉडल बायलॉज अपना लिया गया है। उनके निरंतर अध्ययन करने से जो भी कार्य संस्था हित में करने हो वह सरल हो जाएगी। उन्होंने रोचडेल पायनियर का उदाहरण देकर सहकारिता के सिद्धांत एवं आदर्श समिति के सफल संचालन पर विस्तार से चर्चा किया। अगले वक्ता राजेश साहू व्याख्याता सहकारी प्रशिक्षण केंद्र रायपुर ने एक अच्छे लीडर के गुण बताएं एवं लीडरशिप की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने मल्टी पर्पस पैक्स की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए पंजाब के नूरपुर बेट मल्टी पर्पस कोऑपरेटिव सोसाइटी के उद्देश्य पर आधारित कार्य जैसे डीजल पंप का संचालन, जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स, ग्रॉसरी शॉप, हार्डवेयर शॉप, मॉडर्न एग्रो मशीनरी सर्विसेज, ड्रोन सर्विस, निः शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र आदि के बारे में बताया, जिससे समस्त प्राधिकृत अधिकारी रोमांचित भी हुए। पुरुषोत्तम सोनी व्याख्याता सहकारी प्रशिक्षण केंद्र रायपुर ने सहकारी समितियों की प्रबंध व्यवस्था, पदाधिकारियो के अधिकार एवं कर्तव्य की जानकारी दी। भोजन अवकाश उपरांत डॉक्टर ईश्वर सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कृषि विज्ञान केंद्र में धान के विभिन्न वैरायटियों के रिसर्च कार्य के संबंध में अवगत कराया। उत्कृष्ट धान बीज तैयार कर किसानों को उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है, साथ ही इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन में केवीके कार्य करके जैविक कृषि हेतु प्रोत्साहित करने का काम भी कर रहे है। लाल बहादुर सिंह फील्ड ऑफिसर इफ्को ने यूरिया के प्रयोग को कम करके नैनो यूरीया नैनो डीएपी के उपयोग के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में मंचाशीन अतिथियों को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया साथ ही समस्त प्राधिकृत अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन ए पी गुप्ता प्रबंधक जिला सहकारी संघ धमतरी ने किया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों की उपस्थिति प्रशंसनीय रही।